Bhaskar News Agency
Nov 15, 2019
सुलतानपुर (शिव पांडेय) भदैंया गांव में मिले सरकारी राशन मामले मे परोक्ष रूप से आज कारवायी हुई है जिसमें भदैंया विपणन गोदाम प्रभारी को यहां से हटाकर मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
भदैंया गांव में छः नवंबर की रात को 129 बोरी सरकारी खाद्यान्न के कालाबाजारी करने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी लंभुआ के आदेश पर गांव पहुंचे पूर्ति निरीक्षक भदैंया शिवकुमार मिश्र ने एक घर से पुलिस की मौजूदगी मे बरामद करवाया था। जिसके बाद भदैंया निवासी कल्लू मिश्रा व उनके भाई ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध सरकारी अनाज की खरीद फरोख्त करने के मामले मे आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 का मुकदमा लंभुआ थाने मे पंजीकृत कराया गया है। राशन बरामदगी मामले मे ट्रैक्टर चालक ने भदैंया राशन गोदाम से अनाज लाने की बात स्वीकारी तथा अपना बयान दर्ज कराया था । जिसके बाद से ही गोदाम प्रभारी पर कारवायी की तलवार लटक रही थी । आज नौ दिन बाद विभाग द्वारा विभागीय कार्यो मैं शासकीय मंशानुरूप रुचि न लेने का बहाना बताकर भदैंया विपणन गोदाम प्रभारी अजीत कुमार सिंह को भदैंया से हटाने की कारवायी की गयी है। वहीं भदैंया गोदाम का चार्ज चांदा से आऐ धान खरीद केन्द्र प्रभारी राकेश पांडेय को दी गयी है। DFMO विनीता मिश्रा की संस्तुति पर डीएम ने यह कार्यवाही की है।