Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) 12 नवम्बर को राजघाट पर आयोजित होने वाले गंगा स्नान एवं मेले की तैयारी का जायजा आज जिलाधिकारी पुलकित खरे ने किया। इस अवसर पर उन्होने उप जिलाधिकारी बिलग्राम रामविलास यादव से कहा कि मेले में आने वाले श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने दी जाये और राजघाट एवं बेरियाघाट पर सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था कराये। दोनों घाटों खराब सड़कों के बारे में जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी आने-जाने वाले मार्गो को मेला प्रारम्भ होने से पहले ठीक करा लेें और घाटों के बाहर एवं पानी के अन्दर निर्धारित स्थानों पर बैरीकेटिंग करायी जाये ताकि कोई भी श्रद्वालू निर्धारित सीमा के बाहर स्नान करने न जायें। जिलाधिकारी ने एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी बिलग्राम को निर्देश दिये कि घाटों पर स्नान करने के दौरान निगरानी व सुरक्षा हेतु राजस्व विभाग के कानूनगों, लेखपाल एवं पर्याप्त संख्या में 24 घंटे के लिए पुलिस की तैनाती की जाये।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि दोनो घाटों पर अन्य नगर निकायों से मोबाइल शौचालय मंगाकर लगवायें तथा सफाई व्यवस्था हेतु नगर पालिका बिलग्राम, मल्लावां, माधौगंज, साण्डी एवं कुरसठ के कर्मचारियों के अलावा जिला पंचायत के सफाई कर्मचारियों की डियुटी लगाने के साथ घाटों पर अधिक से अधिक कूड़ेदान रखवायें ताकि घाटों पर गंदगी न हों और श्रद्वालू कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिये कि दोनो घाटों पर पेयजल हेतु टैंकर खड़े कराने के साथ अस्थाई हैण्डपंपों को लगवाना सुनिश्चित करें ताकि श्रद्वांलुओं को पेयजल की समस्या न हों। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि मेले में आने वाले श्रद्वालुओं को भोजन बनाने हेतु वितरण के लिए पर्याप्त मात्रा में मिट्टी के तेल की व्यवस्था कर लें।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से कहा कि मेले में व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासन, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग आदि के पण्डाल लगाये जाये और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सचेत भी करते रहे कि वह गंगा निर्धारित दूरी पर ही स्नान करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत को निर्देष दिये कि दोनो घाटों पर स्वास्थ्य पण्डाल लगवाने के साथ दो-दो एम्बुलेंसो की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये और एम्बुलेंस एवं शिविर में रहने वाले चिकित्सकों, स्टाप आदि कर्मचारियों के नाम, मोबाइल नम्बर सहित सूची एसडीएम को उपलब्ध करायें। विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय एके सिंह को निर्देश दिये कि मेला प्रारम्भ होने से पहले समस्त विद्युत व्यवस्थायें कर ली जायें और कर्मचारियों की तैनाती भी की जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी से कहा कि दोनो घाटों पर किसी भी अनहोनी से बचने के लिए नाव एवं गोताखारों की व्यवस्था करालें। उन्होने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंगा स्नान एवं मेले के दौरान सभी व्यवस्थायें चाक चैबंद रखी जाये और मेले में लगाये गये कर्मचारियों के नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूची एसडीएम को उपलब्ध करा दें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विसेन, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता जलनिगम, अधिशासी अधिकारी मल्लावां मुकेश निगम, माधौगंज पे्रम प्रकाश गोपाल, बिलग्राम उमेश कुमार मिश्र, साण्डी विंध्याचल तथा कुसरठ की सपना सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहे।