कार्तिक पूर्णिमा पर 12 लाख श्रद्धालु आयेंगे अयोध्या, सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंद

Bhskar News Agency

Nov 11, 2019

अयोध्या- श्रीराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आए 48 घंटे बीत चुके हैं। इस फैसले की धुरी अयोध्या में हालात पूरी तरह सामान्य हैं। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा होने के चलते रविवार रात से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने लगे। प्रशासन का अनुमान है कि करीब 12 लाख श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा पर अयोध्या पहुंचेंगे।

सोमवार सुबह से ही सरयू के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। कार्तिक मेले के मद्देनजर अर्धसैनिक बल चप्पे चप्पे पर तैनात हैं। ड्रोन और सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। ऐहतियात के तौर पर अयोध्या नगर क्षेत्र में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। लोगों को घाट तक पैदल जाने दिया जा रहा है।