Bhaskar News Agency
Sep 17, 2019
नासिक- महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राकांपा के बीच हुआ सीटों का बंटवारा हो गया है। दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। सोमवार को नासिक में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा की 288 सीटों में से 250 पर बंटवारा हो गया। अन्य 38 सीटें सहयोगी दलों को दी जाएगी। इसमें से 7 सीट समाजवादी पार्टी को देने का वादा किया गया है।
शरद पवार ने कहा कि सीटों की संख्या तय है। अभी 5-10 सीटों की अदला-बदली के लिए कांग्रेस पार्टी से चर्चा की जा रही है। 9 सितंबर को एनसीपी चीफ शरद पवार ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।