Bhaskar News Agency
Oct. 01, 2019
हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक)गत 30 सितम्बर को सायं दशहरा महोत्सव के दौरान आयोजित नारद मोह मंचन का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स एवं अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गणेश पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नारद मोह मंचन प्रारम्भ होने से पहले नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, डीडी कृषि, ईओ नगर पालिका, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि द्वारा विष्णू भगवान एवं माता लक्ष्मी की आरती की गयी और इसके उपरान्त नारद मोह का मनमोहक मंचन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया।