Bhaskar News Agency
Dec 10, 2019
मेरठ (अंकित सक्सेना) कमेंटबाजी करते तीन-तीन मनचलों को देखकर भी युवती नहीं घबराई। सही फैसला लेकर मनचलों की घेराबंदी की फिर पुलिस को सूचना देखकर करवा दिया गिरफ्तार। गंगानगर के गंगासागर निवासी साक्षी ने एक सप्ताह पहले डिवाइडर रोड पर पेंट बाजार में मनचलों द्वारा कमेंट करने पर उन्हें सबक सिखाया। इसलिए कप्तान ने मंगलवार को साक्षी को बहादुरी दिखाने के लिए सम्मानित किया।गंगानगर इंस्पेक्टर बृजेश कुमार के मुताबिक एक सप्ताह पहले साक्षी पर गंगा नगर स्थित पेंट बाजार में मनचलों ने कमेंट किया था साक्षी ने मनचलों की घेराबंदी कर पीआरवी को मामले की सूचना दी। तीनों आरोपित मनचलों को पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया। उसके बाद साक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पूरे घटनाक्रम में साक्षी ने हिम्मत दिखाई इसके लिए कप्तान ने उसे सम्मानित किया। साक्षी एक कॉलेज में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती हैं।