कमालगंज आर पी कॉलेज में स्वच्छता पखबाड़ा रैली को दिखाई हरी झंडी

Bhaskar News Agency

Sep 21, 2019

फर्रुखाबाद कमालगंज (प्रियेश अग्निहोत्री4658) – राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित दिनांक 17 सितंबर 02 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छता पखबाड़ा के अंतर्गत 12 युपी B N N C C फतेहगढ के निद्रेसानुसार आज दिनांक 20-09-2019 को आर पी इंटर कॉलेज तथा आर पी डिग्री कॉलेज के N C C कैडेट्स ने साईकिल रैली निकल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।रैली का शुभारंभ आर पी इण्टर कॉलेज तथा आर पी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया ।रैली कॉलेज से चलकर कमालगंज तिराह कोतवाली होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाकर बापस कॉलेज बापस पहुंची ।लेफ्टिनेट बलविंदर सिंह ने लोगो को संबोधित कर स्वच्छता के विषय में महत्पूर्ण जानकारी प्रदान कर जागरूकता किया । कैप्टन के .के सिंह लेफ्टिनेट बलविंदर सिंह C H M सुरेंद्र ने रैली का सफल मार्गदर्शन किया!