Bhaskar News Agency
Oct. 15, 2019
फर्रुखाबाद(आदेश कुमार)- अखिलेश सरकार द्वारा बनवाए गए कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल घटिया सामग्री होने की वजह से गिरने लगी फर्रुखाबाद के ब्लाक शमशाबाद मैं अमीर अजीजुल्लाह सहा मक्की की दरगाह के पास कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य किया गया था बाउंड्री वॉल गिरने लगी है ।अल्पसंख्यक हितों की दुहाई देने वाली पिछली सरकार ने यह नहीं सोचा नहीं देखा कि जो हम कार्य करवा रहे हैं इसमें कैसी सामग्री का प्रयोग हो रहा है घटिया सामग्री प्रयोग होने की वजह से बाउंड्री वाल गिरने लगी है इसका यह जिंदा उदाहरण है शमशाबाद मैं अजीज उल्लाह साहब मक्की की दरगाह के पास सरकार ऐसे काम करने वालों का ख्याल करें और उस कार्यकाल में किस अधिकारी के निरीक्षण में यह काम हुआ उसका भी ख्याल करें ।