कन्नौज में सपा नेता के कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से दाे मजदूराें की दबकर मौत, चार घायल

Bhaskar News Agency

Nov 15, 2019

कन्नौज(ताहिर) जलालाबाद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से कई मजदूर दब गए। हादसे में दाे मजदूराें की मौत हो गई है, जबकि चार घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कराया। कोल्ड स्टोरेज सपा नेता का बताया जा रहा है। घटना के बाद से कोल्ड स्टोरेज में काम करने वालों में दहशत का आलम है।
जलालाबाद क्षेत्र के अनौगी में सपा नेता बउअन तिवारी कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह कोल्ड स्टोरेज की निर्माणाधीन दीवार भरभरा कर ढह गई। दीवार के नीचे काम कर रहे छह मजदूर दब गए, जबकि अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। दीवार का मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला गया।