Bhaskar News Agency
Dec 01, 2019
कन्नौज: जिले से गैर राज्य व ऐतिहासिक स्थल व धर्म की नगरी की बस से सैर करने वालों यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कन्नौज डिपों में जर्जर बसों की संख्या अधिक होने पर अफसरों ने उच्चाधिकारियों को सात नई बसों के देने की सिफारिश की है। ये बसें दिसंबर के पहले सप्ताह में कन्नौज डिपो आ जाएंगी। इससे यात्री अजमेर, देहरादून, झांसी, चित्रकूट समेत कई धार्मिक स्थलों पर बिना किसी झंझट के जा सकेंगे। इससे उनका सालों पुराना ख्वाब पूरा हो सकेगा।
हरदोई परिक्षेत्र परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहन लाल ने बताया कि कन्नौज में कुल 43 बसों का संचालन हो रहा है। इसमें करीब 24 बसें पुरानी है। इसमें 10 बसों की हालत जर्जर हो चुकी है। इसमें उन्हें लंबी दूरी पर नहीं चलाया जा सकता है। इन बसों को लंबी दूरी पर भेजते ही वह रास्ते में ही खराब हो जाती हैं। कन्नौज डिपो से नई बसें उपलब्ध कराने की मांग काफी समय से चल रही है। इसको ध्यान में रखकर परिवहन आयुक्त धीरज साहू को पत्र भेजा गया है। इसमें सात बसों की मांग की गई है।
हरदोई परिक्षेत्र में कन्नौज डिपो लगता है। इसके अंतर्गत जिले के अलावा हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, गोला व लखीमपुर खीरी डिपो लगते हैं। कन्नौज डिपो से कुल 38 बसें अप-डाउन में दौड़ती हैं। लंबी रूट की यात्रा करने पर प्रतिदिन बसें विभिन्न क्षेत्रों के लिए निकलती है। इसमें दिल्ली, आगरा, हरदोई, औरैया, शाहजहांपुर, कानपुर, लखनऊ, मैनपुरी, संडीला, बांगरमऊ आदि रूट निर्धारित हैं।