कन्नौज के नौ निर्धन बच्चों के दिल का कानपुर में होगा मुफ्त ऑपरेशन

Bhaskar News Agency

Nov 15, 2019

कन्नौज /जलालाबाद (ताहिर)राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य क्रार्यक्रम के तहत चिन्हित नौ हार्ट से पीड़ित बच्चों के इलाज स्वास्थ्य विभाग की ओर से कानपुर ह्दय रोग संस्थान भेजा गया है। सभी बच्चों का ह्दय रोग संस्थान में चेकअप होने के बाद इलाज शुरू कर दिया जाएगा। इन सभी का इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निशुल्क किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले भर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य क्रार्यक्रम के तहत ब्लॉकों व अन्य जगहों पर कैंप लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर गंभीर बच्चों चिन्हित कर उनको निशुल्क इलाज मुहैया कराया जाता है। इसी कड़ी में कैंप लगाकर बच्चों का चेकअप किया गया था। जसमें जांच में कुल नौ बच्चे सामने आए हैं जिनको हार्ट प्रॉब्लम है। इन सभी बच्चों का आरबीएसके कानपुर में रजिस्ट्रेशन कराया गया था। डॉ.वरुण कटियार की अगुवाई में डॉ. हरिकिशन राजपूत व डीईआईसी मैनेजर वीरेश राजपूत गुरुवार शाम को को विनोद दीक्षित अस्पताल से बच्चों को कानपुर लेकर रवाना हुए। डॉ. वरुण कटियार ने बताया कि सभी बच्चों का पहले ह्दय रोग संस्थान में चेकअप किया जाएगा। इसके बाद सभी बच्चों का इलाज शुरू किया जाएगा।
बच्चों के दिल में है छेद
डॉक्टर वरुण कटियार ने बताया कि सभी बच्चों के दिल में छेद है। सभी के माता पिता आर्थिक तंगी के चलते इलाज नहीं करवा पा रहे थे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य क्रार्यक्रम के तहत सभी बच्चों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है।डीईआईसी मैनेजर वीरेश कुमार ने बताया कि गांव-गांव में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत कैंप लगाकर बच्चों को चिन्हित किया जाता है। जिसके बाद बच्चों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है।
इन बच्चों का होगा निशुल्क दिल का ऑपरेशन
डॉ. वरुण कटियार ने बताया कि युसूफपुर भगवान मोहल्ला निवासी ओम (3) पुत्र भानू, सहिल्लापुर गांव निवासी शिवांसू (4) पुत्र पिंटू, गंधरापुर गांव निवासी शीतल (9) पुत्री अजेश, सरायमीरा निवासी राजशेखर (3) पुत्र अशोक कुमार, रिजगिर गांव निवासी अरहन (3) पुत्र मुकीम, बरका गांव निवासी आयुष (2) पुत्र प्रताप, सराय बहादुर निवासी आदित्य (3) पुत्र रघुवीर, नदसिया गांव निवासी सौरभ (12) पुत्र समर पाल, सतवारी कुल्हापुर गांव निवासी नित्या सिंह (3) पुत्री सुरेंद्र सिंह का कानपुर ह्दय रोग संस्थान में निशुल्क इलाज किया जा रहा है।