कतीले तार से कटी गाये ग्रामीणों में दिखा रोष

Bhaska News Agency

Oct. 23, 2019

फर्रुखबाद (पंकज कुमार ) ब्लाक शमसाबाद के ग्राम वा पोस्ट रोशनाबाद में कटीले तार से एक गाय घायल हो गई है जिससे ग्रामीणों ने गुस्सा दिखने लगा है कुछ लोगों ने उस गाय को पकड़कर बांध लिया है उसका ट्रीटमेंट चालू कर दिया गया लोगों ने कहा कि खेतों में कुछ लोगों ने कटी ले तार लगा रखे हैंआय दिन रोज कई गाय कट कर घायल हो जाती हैं मौजूदा में ग्रामीण अनमोल रमन कुमार ने उस गाय को पकड़ा है उसका ट्रीटमेंट चलू कर दिया उनका कहना है कि प्रशासन से अपील है कि जिनके खेतों में कटीले तार लगे हैं। उनको हटवा दिया जाये जिससे गायों को नुकसान ना हो सके।