Bhaskar News Agency
Nov 12, 2019
फर्रुखाबाद संवाददाता (रवि कुमार) ब्लाक शमशाबाद के अंतर्गत ग्राम व पोस्ट रोशनाबाद कटीले तार से गाय कट गई है जिससे ग्रामीण को रोज देखना पड़ रहा है कटीले तार की कोई रोक बंदी नहीं की जा रही है रोशनाबाद में गौशाला का पैसा आता है और गौशाला की जमीन में कब्जा किया है कुछ ग्रामीणों ने जिससे गायों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है जिससे प्रधान इसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है गांव वालों का कहना है कि रोशनाबाद में जल्द से जल्द गौशाला बनना चाहिए गाय का ट्रीटमेंट कुछ ग्रामीण कर रहे हैं उन शख्स का नाम है रमन यादव रामू शर्मा कर रहे हैं इन्होंने बहुत सी घायल गायों का ट्रीटमेंट किया है प्रधान देखकर भी चला जाता है!