कटरा -विल्हौर हाइवे पर प्राइवेट बस मे लगी आग ,बाल बाल बचे यात्री

Bhaskar News Agency

Nov 12,2019

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर गंगा स्नान को सवारियों को भर कर ले जा रही एक प्राइवेट बस सडक पर आग का गोला बन गयी जिससे बस मे सवार यात्रियों मे अफरातफरी मच गयी।ड्राइवर की सूझ बूझ के चलते सभी यात्री सुरक्षित उतार लिये गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई से फर्रुखाबाद जा रही प्राइवेट बस यूपी 76/4692 सवायजपुर तहसील क्षेत्र के गांव खमरिया के निकट पहुंची सार्ट सर्किट के चलते इंजन मे आग लग गयी ।इंजन से धुआं निकलता देख ड्राइवर नैमी ने गाडी रोककर सभी सवारियों को नीचे उतार दिया। देखते ही देखते गाडी मे आग की लपटे उठने लगी जिससे कटरा विल्हौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात घन्टो बाधित हो गया।सूचना पर रूपापुर चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया।बस फर्रुखाबाद नगर के कादरीगेट निवासी सत्यप्रकाश यादव पुत्र विश्राम सिंह यादव की बतायी जा रही है।