कई दिनों पुराना सड़ा गला शव खेत से हुआ बरामद

Bhaskar News Agency

Nov 29, 2019

सीतापुर ब्यूरो (विमलेश मिश्रा) सोहरिया गांव के पास खेत में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला। शव सड़ चुका था। उससे दुर्गंध आ रही थी।
सकरन थाना क्षेत्र के सोहरिया गांव के पूरब बाजार के पास कमलेश के गन्ने के खेत से गुरुवार को दुर्गंध आ रही थी। कुछ ग्रामीण गन्ने के खेत के भीतर घुसकर देखने गए।
वहां एक पेड़ से व्यक्ति का शव लटका मिला। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पहचान कराई।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान तंबौर इलाके के देवपालपुर गांव निवासी लल्लन (19) पुत्र बाबू लोनिया के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि लल्लन 12 नवंबर को घर से बाजार जाने के लिए निकला था।
परिजन उसी दिन से उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।