कंधईपुर उप स्वास्थ केन्द्र पर सब कुछ बेपटरी

Bhaskar News Agency

Dec 10, 2019

सुलतानपुर(शिव पांडेय) विकास क्षेत्र के कन्धईपुर बाजार में स्थित उप स्वास्थ केन्द्र का शौचालय स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढा रहा है ,जब कि इस सेंटर पर माह के प्रथम बुधवार को टीकाकरण दिवस मनाया जाता है ऐसे मे एएनएम एंव गर्भवती महिलाऐं व तामीरदार महिलाओं को खुले में शौच जाने की मजबूरी बनी हुई है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के कन्धईपुर बाजार में सड़क किनारे प्राथमिक विद्यालय के बगल दो दशक पहले लाखों रुपये खर्च कर शासन द्वारा एएनएम सेंटर की स्थापना हुई जो अब उप स्वास्थ केन्द्र के रूप में सुविधा युक्त बनाया गया है। स्वास्थ केन्द्र पर महिला एएनएम की तैनाती कर दर्जनों गांवों की गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा बच्चों के टीकाकरण व प्राथमिक इलाज तथा चिकित्सीय सलाह की व्यवस्था की गयी है। उप स्वास्थ केन्द्र पर माह के प्रथम बुधवार को क्षेत्र की आशा बहुओं के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा दर्जनों धात्री, गर्भवती महिलाएं व बच्चे टीकाकरण को पहुंचते हैं। केन्द्र पर गंदगी व अव्यवस्था का बोलबाला है दशक भर से ज्यादा समय से रंगाई पुताई तक नही हुई है। भवन भी निष्प्रयोज्य होने की ओर अग्रसर है तथा साफ सफाई व्यवस्था नही है। महिला मरीजो व गर्भवतियों को यहां मच्छरों व गंदगी से संक्रमण का खतरा बना रहता है।

इनसेट।

बदहाल शौचालय, खुले मे जाने को मजबूर गर्भवती।

केन्द्र पर स्थापित शौचालय बदहाल व जीर्ण स्थिति मे है स्वच्छ भारत मिशन के बाद भी शौचालय का हाल बदहाल है ।शौचालय के कमरे व दरवाजे टूटे हुए हैं गड्ढा खुला हुआ है शीट का अता पता नहीं है ।ऐसे मे महिला मरीजों व कर्मियों को शौच जाने की व्यवस्था न होने से वह बाहर खुले मे शौच को विवश हैं।

इनसेट।

उप केन्द्र पर अव्यवस्था व शौचालय न होने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गयी है। यहां सुविधाओं को लेकर अधिकारियों के निर्देश पर व्यवस्था की जाऐगी।

प्रीती मिश्रा एएन एम कंधईपुर उपकेन्द्र।