Bhaskar News Agency
Sep 22 , 2019
फर्रुखाबाद/ राजेपुर (विश्व प्रताप सिंह 4688) शाहजहाँपुर क्षेत्र के अंतर्गत हुल्ला पुर, रूपापुर हाईवे पर एक ओमनी अनियंत्रित होकर पलट गई ।जिसमें सवार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और 2 लोगों के गंभीर चोट आई है रामनाथ पुत्र मुन्नू सिंह निवासी ग्राम सिंगर थाना मिर्जापुर अपनी ससुराल से वापस लौट रहे थे और इनके गंभीर चोट आई है इन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया है ।और एक व्यक्ति के पैर में को फैक्चर हो गया है और उसे इलाज के लिए भेज दिया गया है।