Bhaskar News Agency
Nov 27, 2019
- बैंको के निरीक्षण के दौरान रही अफरा तफरी।
सुल्तानपुर -ऑपरेशन अंकुश प्रभारी व गोसाईगंज थाने के उपनिरीक्षक अशोक कुमार गौड़ ने अपने हमराही पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के गोसाईगंज कस्बे में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा ,यूनियन बैंक उघड़पुर,इंडियन बैंक सैफुल्लागंज समेत क्षेत्र की विभिन्न बैंको में ऑपेरशन अंकुश के तहत बुधवार को बैंको की सुरक्षा के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेते हुए सभी बैंकों का औचक निरीक्षण किया ।साथ में बैंक के कर्मियों व ग्राहकों के साथ सभी लोगो को बैंक के सुरक्षा के प्रति आश्वास्त किया गया।बैंक में अनावश्यक लोगों के न बैठने के निर्देश दिए।इस मौके मंशाराम वर्मा पर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।