Bhaskar News Agency
Oct. 09, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकांत पाठक) जिला सांस्कृतिक समिति की ओर से आयोजित दशहरा महोत्सव एवं रामलीला मंचन के दौरान विगत 08 अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति मंचन में मेघनाथ द्वारा युद्व में ब्रह्म अस्त्र का प्रयोग कर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया जाता है तब राम की आज्ञा पर हनुमान जी संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण के प्राण बचाते है जिसे देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गये। इसके उपरान्त लक्ष्मण द्वारा दोबारा युद्व में मेघनाथ का वध कर दिया जाता है जिससे आहत होकर रावण द्वारा कुंभकरण व अहिरावण को युद्व के लिए भेजा जाता और भगवान राम द्वारा दोनों का वध कर दिया जाता है। इसके उपरान्त भगवान राम भीषण युद्व में रावण का वध कर देतें है और रावण वध होते ही रावण का पुतला धूं-धूं कर जलने लगा जिससे उपस्थित अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं दर्शक काफी हर्षित हुयें। इस अवसर पर मनमोहक आतिश बाजी का प्रर्दशन की किया गया जिसकी सभी ने प्रंशसा की।
इससे पहले महोत्सव में नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 30 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक हुई कलस एवं थाल सज्जा प्रतियोगिता, मेहंदी व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मानस चैपाई अंताक्षरी व मानस प्रश्नोत्तरी, कोलाज, देश भक्ति पेंटिग, कवि सम्मेलन, टी शर्ट पेटिंग प्रतियोगिता, दंगल व लोकगीत प्रतियोगिता, हरदोई के पौराणिक प्रसंगों पर आधारित नाटक, राम बारात एवं बैंड प्रतियोगिता, व्यंजन व फेस पेटिंग तथा नृत्य एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह जिला सांस्कृतिक समिति के अच्छा कार्य करने वाले एवं नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने स्वच्छता सेवकों को भी प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष एवं ईओ श्री शुक्ला ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
महोत्सव में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुराई पर हमेशा अच्छाई एवं सत्य की जीत होती है और भगवान राम ने भी धर्म-सत्य के मार्ग को अपना कर रावण का वध किया और बुराई का अन्त हुआ, जिसे रामलीला मंचन के माध्यम से रंगमंच कलाकारों द्वारा बहुत ही खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया गया और इसे जनपद के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रवासियों ने भारी संख्या में देखा और भूरि-भूरि प्रंशसा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दशहरा महोत्सव, रामलीला मंचन एवं प्रदर्शनी का सफल आयोजन में महती भूमिका निभाने वाले नोडल अधिकारियों, जिला सांस्कृतिक समिति के सदस्यों की सराहना की तथा नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी एवं स्वच्छता सेवकों द्वारा दशहरा महोत्सव को पोलोथीन मुक्त बनाने एवं विशेष सफाई व्यवस्था रखने पर प्रंशसा करते हुए सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।