एसपी ने किया नगर का फ्लैग मार्च

Bhaskar News Agency

Oct,. 18, 2019
फर्रुखाबाद( ऋषभ गुप्ता) पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल मिश्र ने देर शाम आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए नगर फर्रुखाबाद के लालगेट पहुंचे। वहां से पुलिस बल मय दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ ब्यापक फ्लैग मार्च शुरू किया। डा0 मिश्र सुतहट्टी साहबगंज चौराहा नाला मछरट्टा पक्का पुल होते हुए थाना मऊदरवाजा पहुंचे। वहां पुलिस की परेड कराई। इस दौरान सीओ सिटी मन्नीलाल लाल गौड़ थाना मऊदरवाजा के नए इंस्पेक्टर जय प्रकाश शर्मा आदि चौकी इंचार्ज साथ रहे।