Bhaskar News Agency
Oct 21, 2019
शाहजहांपुर- हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड के संदिग्ध हत्यारे शाहजहांपुर में देखे गए है। इसके बाद एसटीएफ ने होटलों व मदरसों के मुसाफिरखानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। एसटीएफ ने शाहजहांपुर में डेरा जमाया है। संभावना है कि, हत्यारे इसी जिले में कहीं शरण लिए हुए हैं।
बीते 18 अक्टूबर की दोपहर हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की लखनऊ में हत्या कर दी गई थी। तब से उनके हत्यारे फरार चल रहे हैं। रविवार को लखनऊ के नाका इलाके में स्थित होटल खालसा इन से हत्यारों के भगवा कुर्ते व बैग बरामद हुए थे। पुलिस इनकी तलाश में प्रदेश भर में छापेमारी कर रही है। इसी बीच शाहजहांपुर में एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें हत्यारे दिखे हैं।
बताया जा रहा है कि, हत्यारे लखीमपुर जिले के पलिया से इनोवा गाड़ी बुक करा कर शाहजहांपुर पहुंचे थे। संदिग्धों की शाहजहांपुर में लोकेशन मिलने पर एसटीएफ ने देर रात 4:00 बजे कई होटलों मदरसों और मुसाफिरखाना में ताबड़तोड़ छापेमारी की। रेलवे स्टेशन पर होटल पैराडाइस में लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध हत्यारे दिखाई दिए हैं।