एम आई एम पार्टी के नेताओं ने जनता से एक साथ आने आग्रह किया

Bhaskar News Agency

Oct.22 , 2019

कन्नौज (ताहिर)गोसाईगंज क्षेत्र डिस्ट्रिक्ट कन्नौज में इशरत भाई (एम आई एम) पार्टी में बहुत ज्यादा मेहनत करते हुए नजर आए। लोगों की माने तो वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की और उनसे कहा की आप लोग अपनी पार्टी से जुड़े और इसे मजबूत बनाये।

  • ग्राम पंचायत मच पुरवा गांव में राशन को लेकर काफी दिक्कत सामने आ रही हैं। लोगोंोनेे बताया कि बहुत ज्यादा दिक्कत तब होती हैं जब कोटेदार गरीब लोगों का राशन बेच लेते है जिससे गरीब परिवार के लोगों को राशन मिल नहीं पाता है ।