Bhaskar News Agency
Dec 09, 2019
सुल्तानपुर(शिव पांडेय) एनएचएआई का काम कराने वाली कम्पनी जी के सी के खिलाफ नोटिस जारी होने के मामले से कंपनी सकते मे है।विदित हो कि खनन विभाग ने 74लाख 90 हज़ार की रॉयल्टी बाकी होने की नोटिस काटी थी।राजस्व विभाग ने जी के सी कम्पनी को रायल्टी न जमा करने पर भगोड़ा घोषित किया था।जब यह खबर अखबारो चैनलो पर चली तो जिलाधिकारी सी इंदुमंती ने मामले को संज्ञान मे लेकर अधिकारियो से जानकारी ली थी। आधिकारिक दबाव बढ़ने पर कम्पनी द्वारा 5 दिसम्बर को 4 लाख की रॉयल्टी जमा करायी गयी। बकाया 77 लाख 90 हज़ार में से कंपनी ने महज 23 लाख की रॉयल्टी जमा करायी है।टांडा बाँदा हाईवे का जी के सी कम्पनी ने काम कराया है जिसके घटिया निर्माण के चलते सडक बनते ही उखडने लगी है।सदर तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि बकाया भुगतान भी जल्द वसूला जाऐगा।जीकेसी को लेकर प्रशासन का रवैया सख्त बना हुआ है।