Bhaskar News Agency
Sep 21, 2019
होशियारपुर- पंजाब यूनिवर्सिटी के रिजनल सेंटर सर्वानंद गिरी में तैनात लॉ की प्रोफेसर से मारपीट और शारीरिक शोषण मामले में रिटायर्ड एडीजीपी ईश्वरचंद्र शर्मा के बेटे आदित्य शर्मा पर केस दर्ज किया है, हालांकि जालंधर के डीसीपी (ट्रैफिक) नरेश डोगरा का नाम केस में नहीं है। होशियारपुर के एसएसपी गौरव गर्ग ने बताया कि केस आईपीसी की धारा 354-ए, 427, 509, 323 के तहत दर्ज किया गया।
मामले की जांच चल रही है। यदि उनकी संलिप्तता पाई गई तो उनका नाम भी शामिल किया जाएगा। उधर, स्टेट ह्यूमन राइट कमिशन ने भी होशियारपुर पुलिस से इस सारे मामले की रिपोर्ट तलब करते हुए 15 दिन में रिपोर्ट समिट करने को कहा गया है। 24 सितंबर को वुमन कमीशन ने आदित्य को चंडीगढ़ तलब किया है।