Bhaskar News Agency
Nov 09, 2019
फरीदाबाद- दिल्ली से सटे फरीदाबाद में शनिवार को एक परिवार के चार लोगों की हत्या का मामला सामने आया। सेक्टर-7 में डॉक्टर उनकी पत्नी के अलावा बेटी और दामाद की भी चाकू मारकर हत्या की गई। फोन अटैंड नहीं होने पर जब डॉक्टर का बेटा मौके पर पहुंचा तब घटना का खुलासा हुआ। चारों घर में लहूलुहान हालत में मिले। सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-7 में डॉ. प्रवीन मेहंदीरत्ता एक्स-रे क्लीनिक चलाते थे। माना जा रहा है कि बदमाशों ने घर में घुसकर उन पर हमला किया। बदमाशों ने नीचे क्लीनिक में डॉक्टर प्रवीन (65) की हत्या की फिर अंदर उनकी पत्नी सुदेश, बेटी प्रियंका और दामाद सौरभ कटारिया को चाकू से गोद डाला। इस बात का पता तब चला, जब गुड़गांव में रहने वाले डॉ. प्रवीन के बेटे दर्पण वहां पहुंचा।
बताया जा रहा है कि शनिवार को दिनभर जब क्लीनिक नहीं खुला और पड़ोसियों ने डॉक्टर को फोन किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके बाद पड़ोसियों ने गुड़गांव में रहने वाले उनके बेटे दर्पण को सूचना दी। दर्पण घर पहुंचा तो सभी लोग लहूलुहान मिले।