Bhaskar News Agency
Oct. 07, 2019
हसनगंज(संजीव कुमार)-थाना क्षेत्र के शाहपुर तोदा के पास देर रात लग्जरी कार दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर में जा घुसी जिसमें भारतीय जनता पार्टी के गोंडा मेहनौन विधानसभा के विधायक विनय द्विवेदी के चचेरे भाई समेत चार की मौत हो गई जिसमें सुनीता पांडे मृतक ब्रजेश की बहन व दोनों लड़कियां भांजी थी घटना लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से गोंडा जाते समय हसनगंज के शाहपुर तौदा के पास हुई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए व चारों की मौके पर ही मौत हो गई।