Bhaskar News Agency
Nov 18, 2019
फर्रुखाबाद/नवाबगंज(संजीव कश्यप)-नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला चंदेला निवासी समर पाल ने गांव के ही नेतराम, विनोद, डोरीलाल, सरोज, सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें बताया गया कि यह लोग गांव की ही सड़क पर कब्जा कर नाली का पानी रोक देते थे पुलिस ने कई बार मौके पर जाकर कार्यवाही की लेकिन यह लोग हाल जस का तस कर देते हैं एसपी के आदेश पर पांच के खिलाफ अतिक्रमण करने में रिपोर्ट दर्ज की गई है