Bhaskar News Agency
Sep 02, 2019
पटना /मुजफ्फरपुर- चमकी बुखार (एईएस) से पीड़ित चार बच्चों की मौत रविवार को एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड में हो गई। इनमें कांटी की दो वर्षीय सोनाक्षी कुमारी, सीतामढ़ी के सुरसंड के एक वर्षीय रितू कुमार, धमौली मोतिहारी की राजकुमारी और करजा थाना के बथना गांव के हिमांशु कुमार शामिल हैं। रितू को 27 अगस्त को भर्ती किया गया था। वहीं, सोनाक्षी को शनिवार की शाम भर्ती कराया गया था।
डॉक्टर ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत सभी का इलाज चल रहा था। इस दौरान बच्चों की मौत हो गई। ब्लड रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविकता सामने आएगी। आमतौर पर सितंबर माह में इस बीमारी से मौत सामने नहीं आती थी। लेकिन, इस साल गर्मी की शुरुआत के साथ ही जो सिलसिला शुरू हुआ वो अब तक नहीं थमा है। पिछले एक हफ्ते से उमस और गर्मी ज्यादा होने के बाद बीमारी एक बार फिर पांव पसारने लगी है। इससे अस्पताल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।