Bhaskar News Agency
Dec 08,2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु बैंकर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, स्वतः रोजगार, स्वयं सहायता समूहो सहित कई योजनाओं की ऋण पत्रावलियाॅं बैंको में लम्बित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा ऋण से सम्बन्धित पत्रावलियों को तीन दिनों में कार्यवाही करते हुए ऋण स्वीकृत कराना सुनिश्चित करे। उन्होने अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया कि लापवाही करने वाले बैंक अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अग्रणी बैंक प्रबन्धक वी0एन0 शुक्ला, डीसी एनआरएलएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार सहित समस्त बैंकर्स उपस्थित रहे।