Bhaskar News Agency
Oct.09, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकांत पाठक)उप्रश्रमजीवी पत्रकार यूनियन(पंजी) हरदोई यूनिट की एक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष रीतेश मिश्रा की अध्यक्षता मे विकास जनादेश अखबार के कार्यालय मे किया गया।बैठक मे पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग जिलासचिव आफाक हुसैन ने उठायी जिस पर जिलामहासचिव लक्ष्मीकांत पाठक ने कहा कि इससे पूर्व इस मांग को उठाते हुये यूनियन ने एक मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को दिया जा चुका है।जिस पर कोई ठोस कार्यवाही नही हो सकी है।इसके लिये ज्ञापन के माध्यम से पुनः मांग की जायेगी। जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह व संगठन सचिव विवेक श्रीवास्तव ने फर्जी पत्रकारों के मुद्दे को उठाया जिस पर बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुये अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही यूनियन का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही की मांग करेगा।बैठक मे यूनियन के निष्क्रिय सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश जिलाध्यक्ष ने जिलामहासचिव को दिया। बैठक मे कुछ सदस्यों का अखबार जिले मे बन्द हो जाने के कारण नयी अथारिटी जमा कराने की मांग उठी जिस पर ऐसे सदस्यों को नयी अथारिटी जमा करने के लिये 15 दिन का समय दिया गया। बैठक मे संगठन विस्तारित करने पर भी गहन चर्चा हुयी। पत्रकार हितो पर बोलते हुये जिलामहासचिव लक्ष्मी कान्त पाठक ने कहा कि पत्रकार के हितो के लिये हमारा संगठन संघर्ष के लिये तत्पर है।पत्रकारों पर किसी भी रूप मे अत्याचार बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने पत्रकारों पर जारी आचार सहिता का पालन करने व पत्रकारिता के मापदण्डों पर खरे उतरने की अपील उपस्थित पत्रकारों से की। बैठक मे जिलासचिव विपिन कुशवाहा ,आफाक हुसैन ,प्रभाकर शुक्ल ,विवेक श्रीवास्तव ,देशदीपक ,राहुल श्रीवास्तव दिनेश सिंह समेत सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।