उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 11 बजे पहुंचेगे सुल्तानपुर

Bhaskar News Agency

Nov 20, 2019

सुल्तानपुर (शिव पांडेय) पुलिसलाइन स्थित हेलीपैड पर सुबह 11.5 पर केशव मौर्य का उतरेगा हेलीकॉप्टर ।जिसके बाद वह सड़क मार्ग से 11:15 बजे सीताकुण्ड अफीम कोठी स्थित युवा भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव के आवास पर जायेंगे। 11ः30 बजे बिनोवापुरी सिविल लाइन हथियानाला स्थित ओम प्रकाश पाण्डेय ‘‘बजरंगी‘‘ के आवास पर जायेंगे तथा मुलाकात करेंगे। 11ः50 बजे पं0 राम नरोश त्रिपाठी सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं केसाथ करेगे भेंट व वार्ता।जिसके बाद जनपद की लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करके 01 बजे पत्रकारों से रुबुरु होंगे फिर अपने गंतव्य को जाऐंगे।