Bhaskar News Agency
Nov 07, 2019
जिलाधिकारीहरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला उद्योग एवं वाणिज्य बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें। विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत द्वितीय को निर्देश दिये कि नये स्थापित होने वाले उद्योगों को समस्त प्रक्रिया पूरी करते हुए प्राथमिकता पर विद्युत कनेक्शन करायें।
औद्योगिक एरिया नघेटा रोड एवं बिलग्राम रोड की खराब सड़कों के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था यूपीआईडीसी को निर्देश दिये सड़कों का परीक्षण कर शीघ्र ही सड़कों का निर्माण गुणवत्ता परक करायें। बिलग्राम रोड औद्योगिक संस्थान के विद्युत फीडर का अलग करने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता ने बताया कि उक्त फीडर से 11 बड़े गांव जुड़े है, इस पर को निर्देश दिये उक्त के संबंध में निरीक्षण कर लें और अगर संभव हो तो उक्त औद्योगिक संस्थान का विद्युत फीडर अलग करें। बैठक में जिला उद्योग अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार आदि योजनाओं में बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत करने में विलम्ब किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला प्रबन्धक अग्रणी बैंक को निर्देश दिये कि जो बैंकें सरकारी योजनाओं के ऋण स्वीकृत करने में लापरवाही एवं शिथिलता बरती जा रही उन्हें निर्देशित करें कि सरकारी योजनाओं से संबंधित समस्त ऋण पत्रावलियों को प्राथमिकता पर स्वीकृत करते हुए लाभार्थी को ऋण उपलब्ध करायें, अन्यथा बैंक मैनेजरों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि बड़ी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों की चेंकिग प्राथमिकता पर करें और जहां भी मिलावटी खाद्य पदार्थ आदि मिले उनके स्वामियों पर कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, उपायुक्त उद्योग सुनील कुमार, जिला वाणिज्य कर अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी, उद्यमी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।