Bhaskar News Agency
Nov 14, 2019
जलालाबाद /ब्लाक (ताहिर) पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अचानक तबियत बिगड़ने पर बुधवार की शाम पीजीआई में भर्ती कराया गया। श्री यादव को सांस लेने में समस्या के साथ ही पेट दर्द आदि कई दिक्कतें हैं। पीजीआई पहुंचे श्री सिंह को डॉक्टरों ने देखने के बाद इमरजेंसी-दो में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टरों ने ईसीजी, ब्लड प्रेशर समेत खून की कई करायी हैं। गेस्ट्रो, पल्मोनरी समेत कई विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि तबियत में सुधार न होने की स्थिति में श्री यादव को पोस्ट आप आईसीयू में शिफ्ट किया जा सकता है।