Bhaskar News Agency
Oct 31, 2019
कासगंज(अंकित सक्सेना) कासगंज-मथुरा ट्रैक पर स्टेशन के समीप ही रेलवे फाटक से अनियंत्रित ई-रिक्शा टकराने से फाटक टूट गया जिससे दो घंटे तक क्रॉसिंग को बंद रखा गया। क्रॉसिंग बंद होने के से दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। घंटों फंसे जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फाटक संख्या 250/सी दोपहर 12:10 बजे ट्रेन क्रॉस कराने के लिए बंद किया गया। इस दौरान एक अनियंत्रित ई-रिक्शा इस फाटक में टकरा गया जिससे फाटक टूट गया। तकनीकी कमी के कारण दो घंटेे तक फाटक नहीं खुल सका। दोपहर 2:10 बजे तक यह फाटक बंद रहा। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर आरपीएफ प्रभारी सुजीत झा मौके पर पहुंच गए और ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया। हालांकि ई-रिक्शा चालक भाग गया। पुलिस ई-रिक्शा चालक के नाम पते की तलाश कर रही है। फाटक बंद रहने के कारण गांव अहरौली, पबसरा, लाल फाटक, सहावर गेट एवं मिशन चौराहे की ओर आने जाने वाले वाहनों की कतारें लग गईं। तमाम लोग जान जोखिम में डाल फाटक के नीचे से गुजर गए। इस दौरान ट्रैक से निकलने वालीं कासगंज-मथुरा पैसेंजर, अछनेरा-कासगंज फास्ट पैसेेजर के अलावा कुछ अन्य ट्रेने कॉशन देकर निकाली गईं।ट्वीटर पर की शिकायतकासगंज। जाम में फंसे कई लोगों ने समस्या से निजात पाने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया। लोगों ने रेल मंत्रालय इज्जतनगर मंडल के डीआरएम, रेल पुलिस और जिलाधिकारी को ट्वीट कर समस्या से अवगत कराया उसके बाद काम में तेजी लाई गई।
रेल फाटक बंद रहने से कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। सभी ट्रेनें निर्धारित समय से निकाली गईं। रेल फाटक सही करा दिया गया है। आरपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक/ई-रिक्शा जब्त कर लिया है। ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। चालक को जेल भेजा जाएगा। सुजीत कुमार झा, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ।