ई-गन्ना एप्प का शुभारम्भ, गन्ना किसानों की दूर होगी समस्याऐं

Bhaskar News Agency

Nov 15, 2019

सुलतानपुर (शिव पांडेय)शासन द्वारा गन्ना किसानों की सुविधा एवं पारदर्शिता हेतु वेब पोर्टल www.caneup.in एवं ‘‘ ई-गन्ना ‘‘ एप्प का शुभारम्भ किया गया है।

जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि गन्ना ईआरपी व्यवस्था के अन्तर्गत विकसित किये गये वेब- पोर्टल www.caneup.in एवं ‘‘ई-गन्ना एप्प‘‘ व एसएमएस के आधार पर भी तौल की व्यवस्था होने एवं समितियों के सुदृढ़ीकरण एवं प्रशासनिक सुधार के कारण माफिओं और विचैलियों पर अंकुश लगेगा एवं किसानों को समिति व कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पडे़गे और घर बैठे सारी जानकारी उन्हें प्राप्त हो सकेंगी एवं समस्याओं का निस्तारण भी हो सकेगा, जिससे सरकार की मंशानुरूप गन्ना किसानों की समुद्धि लौटेगी