Bhaskar News Agency
Dec 09, 2019
सुल्तानपुर (शिव पांडेय) बीती रात भदैया गांव के ईट भट्ठे से लगभग लाखो के समान पर चोरो ने हाथ साफ करने मे सफल रहे। चोरो ने ईट भट्ठे से समर सेबल पंप , सौर्य ऊर्जा,लाइट बैट्री,फावड़ा, बाल्टी ,तसला,पाइप,सहित अन्य समानों की चोरी करने के बाद सामान ले उडे। सूचना के बाद मौके पर पहुँची डायल 112 ने ,जांच पड़ताल के बाद पीड़ित को थाने भेजकर कारवायी की बात कही है।,पीड़ित ने थानाध्यक्ष लंभुआ को तहरीर देकर न्याय की गोहार, की है। ईट व्यवस्ई विजय कुमार सिंह के भदैया स्थित ईट भट्ठे में बीती रात हुई है चोरी।जो लंभुआ थाना क्षेत्र के भदैया गांव मे स्थित है।