इलाज के अभाव मे सीएचसी में प्रसूता आगनबाड़ी कार्यकत्री ने तोड़ा दम

Bhaskar News Agency

Nov 17, 2019

सुलतानपुर (शिव पांडेय) सीएचसी भदैंया में शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान बोखारेपुर गांव स्थित प्रसूता व आगनबाड़ी कार्यकत्री की मौत हो गयी। सीएचसी मे प्रसूता की मौत होने पर परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।

कोतवाली देहात के बोखारेपुर गांव निवासी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री शैलजा मौर्या 28 पत्नी राजीव मौर्या गर्भवती थी । प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार की रात नौ बजे सामुदाईक स्वास्थ केन्द्र भदैंया मे गांव की आशा बहू नीरा सिंह लेकर एंबुलेंस से आयी और प्रसूता को भर्ती कराया।इलाज के दौरान ही अचानक शैलजा को घबराहट होने लगी तथा उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।महिला चिकित्सक न होने से सीएचसी मे इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा राकेश सिब्बल व एएनएम ने उसके इलाज की व्यवस्था की । लेकिन थोड़ी देर मे ही शैलजा की सीएचसी मे ही देर रात करीब ग्यारह बजे मौत हो गयी। गर्भवती महिला की मौत होने से परिजनों मे कोहराम मच गया तथा परिजन इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाकर रात मे ही प्रसूता के शव को लेकर घर चले गये। इस संबंध मे सीएचसी प्रभारी का मोबाइल नही मिलने से जानकारी नही हो सकी है।