Bhaskar News Agency
Nov 06, 2019
फरुखाबाद/ मोहम्मदाबाद (सदानंद) विकास क्षेत्र के गाँव इमादपुर हीरामन में कथा वाचक ऊषा शास्त्री द्वारा साप्ताहिक कथा का आयोजन हो रहा है। आज़् भगवान कृष्ण की वाल लीलाओं की कथाओं का वर्णन सुनकर श्रोता गण भगवान कृष्ण की लीलाओं में खो गये। कल श्री मद् भागमद् का समापन दिनांक 7/12/2019 को है। जिसका भण्डारा दिनांक 8/12/2019 दिन रविवार को है। जिसमें हमारे समस्त भास्कर सवांदाता वंधु आमंत्रित हैं। निवेदक कर्ता – भाई सदानंद