Bhaskar News Agency
Oct 26, 2019
कालपी -दीपावली के त्योहार को देखते हुए नगरपालिका परिषद बार्ड न० 10, सभासद इमरान अंसारी(पिंटू मामा) ने नगरपालिका सफाई नायक अनिल कुमार व सफाई कर्मचारी अजय कुमार, रवि वाल्मीक को दीपावलीके अवसर पर गिफ्ट पैकेटों का वितरण किया गया। इस दौरान मोहल्ले के इरफान अंसारी,बब्लू कुरैशी, हाफिज इरसाद कुरैशी,इमरान मंसूरी ,अ० वाकी, कई लोग मजूद रहे उदनपुरा सभासद इमरान अंसारी ने सफाई कर्मचारियों के कार्यशैली की प्रशंसा की मोहल्ले की साफ सफाई को करने में उनकी मेहनत व कार्यशैली की भी प्रसंशा की दीपावली का त्योहर कुछ खास बनाने के लिए को गिफ्ट आइटम भेंट किए गए हैं। वहीं, गिफ्ट व मिठाई पाकर उनके चेहरे खिले नजर आये !