इनेलो छोड़ चुके 5 विधायकों की सदस्यता हुई रद्द, अब हुड्‌डा के हाथ आई विपक्ष की कमान

Bhaskar News Agency

Sep 10, 2019

हिसार- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने दलबदल कानून के तहत पांच विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है। यह सभी इनेलो के विधायक थे। बाद में इनमें से चार ने जेजेपी और एक ने कांग्रेस ज्वाइन कर दी थी। हालांकि दल-बदल के आरोपों का सामना कर रहे इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के चार विधायकों नैना चौटाला, राजदीप फौगाट, अनूप धानक और पिरथी सिंह नंबरदार ने विधानसभा की सदस्यता से कुछ दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था। स्पीकर कंवर पाल गुर्जर ने इस्तीफे स्वीकार करते हुए दलबदल मामले में सुनवाई की और दोनों पक्षों की बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

 

चारों विधायक दलबदल मामले में सुनवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पेश हुए थे। स्पीकर ने जब विधायकों से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा, ‘वे तो पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं। अब वे विधायक नहीं रहे। ऐसे में इस केस का भी कोई औचित्य नहीं। इस पर स्पीकर ने कहा, जिस समय याचिका दायर हुई उस समय वे विधायक थे। ऐसे में उस स्थिति के हिसाब से अपना जवाब दें’