इधर चला चेकिंग अभियान, उधर रहा जाम ही जाम

Bhaskar News Agency

Nov 01, 2019

फर्रुखाबाद (के.पी सिंह) यातायात माह के पहले ही दिन ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो गया। एक तरफ तो यातायात पुलिस चेकिंग अभियान चलाती रही, तो दूसरी तरफ शहर में जाम लगा रहा। इससे राहगीरों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ा। चेकिंग में बिना लाइसेंस टेंपो चलाने वालों से आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया, जबकि दो टेंपो का चालान कर दिया गया। यातायात सुधारने की मंशा से कानून भले ही कितने भी कड़े बना दिए जाएं, मगर इनका अनुपालन न होने से व्यवस्था जस की तस बनी रहती है। पहली नवंबर शुक्रवार से यातायात माह शुरू हो गया। यातायात निरीक्षक देवेश कुमार ने दलबल के साथ लाल दरवाजे पर चेकिंग अभियान चलाया। इसमें बिना लाइसेंस टेंपो चलाने वालों से आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला, जबकि कागज पूरे न होने पर 20 टेंपो को सीज कर दिया गया।
खास बात ये कि यातायात पुलिस एक तरफ तो चेकिंग में व्यस्त रही, दूसरी तरफ शहर के घुमना बाजार से लालगेट स्थित पानी की टंकी तक लंबा जाम लगा रहा। यही नहीं बढ़पुर मंदिर के सामने भी करीब एक घंटे जाम लगा रहा। इससे लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और कोचिंग जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ी।
पहले ही दिन हवा में उड़े एसपी के आदेश एसपी डा. अनिल मिश्र ने सख्त निर्देश दिए थे कि शहर के रेलवे स्टेशन, कादरीगेट, लालगेट, बढ़पुर, घुमना बाजार, पक्कापुल, चौक, हाउनहाल तिराहा, तिकोना चौकी पर जाम नहीं लगना चाहिए। वहां पर तैनात स्टाफ जिम्मेदार होगा, लेकिन पहले ही दिन यातायात सिस्टम फेल रहा।
डग्गामार वाहनों पर लटककर चले यात्री
डग्गामार वाहन आम दिनों की तरह धड़ल्ले से सवारियों को बाहर लटकाकर चलते दिखाई दिए। इन वाहनों को कहीं भी किसी चेकिंग अभियान में नहीं रोका गया। इससे साफ है कि यह गोरखधंधा सेटिंग से ही चल रहा हैै। लोगों ने जानजोखिम में डालकर यात्रा पूरी की।
बढ़पुर मंदिर पर ट्रैक्टर-ट्रालियों से श्रद्धालु आए थे। इसीलिए अचानक भीड़ बढ़ने से कुछ लोगों ने वाहन रोड पर लगा दिए थे। उन्हें सही करके जाम खुलवा दिया गया था। बाजार में स्कूली बस की वजह से दिक्कत आई। बस को बच्चे उतारने के बाद तुरंत चलता कर दिया गया।