इंस्पेक्टर ममता पवार का इलाज के दौरान निधन*

Bhaskar News Agency

Sep 29, 2019

प्रयागराज ,इलाहाबाद (प्रियेश अग्निहोत्री 4658) महिला थाने की एसएचओ ममता पवार का निधन, लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह हुई मौत। 24 सितम्बर को थाने के कमरे में बेसुध हालत में पाई गई थीं ममता पवार। साथी पुलिसकर्मियों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने वीपी बढ़ने के कारण ब्रेन हैम्रेज की जताई थी आशंका।हालत गंभीर होने पर पीजीआई लखनऊ किया गया था रेफर। लखनऊ में पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह हुई मौत। पुलिसकर्मियों में शोक की लहर। सिविल लाइंस महिला थाने की एसएचओ थीं ममता पवार।