Bhaskar News Agency
Sep 08, 2019
इंदौर- शहर में रहने वाले तीन युवक प्राकृतिक क्षेत्र में फोटो शूट कराने के इरादे से रविवार सुबह घर से सिमरोल जाने के लिए निकले थे। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। भेरू घाट पर युवकों की बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पिपल्याहाना में रहने वाले विकास, सोनू और पवन अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ रविवार को बाइक से सिमरोल जाने के लिए निकले थे। अपने घर पर युवकों ने बताया था कि वे फोटो शूट के लिए सिमरोल जा रहे हैं और शाम तक वापस लौट आएंगे। सभी युवक बाइक से सिमरोल के लिए रवाना हुए थे।