Bhaskar News Agency
Oct 31, 2019
फर्रुखाबाद पंकज कुमार ब्लाक शमसाबाद के अन्तर्गत ग्राम वा पोस्ट चिलसरा में आवास के लिए ग्रामीण भटक रहे हैं नाम राजाराम पिता का नाम फकीरे लाल चिलसरा में रहते हैं इनका कहना है कि यह कच्चे मकान में रहते हैं इनको सरकार के द्वारा कोई आवास नहीं मिला है इनका कार्ड बीपीएल का है जबकि प्रधान मंत्री मोदी जी का यह कहना है कि आवास योजना के अन्तर्गत हर एक बीपीएल कार्ड धारक को एक आवास है जैसे कि यह अभी तक भटक रहे हैनकेले बुजुर्ग परेशान रहते हैं जब भी तहसील में ब्लाग में सिकायत करने जाते हैं तो वहां बैठे हुए अधिकारी ठीक से बात भी नहीं करते और उनको भगा देते हैं भास्कर संवाद दाता ने राजाराम से बर्ता की तो राजा राम ने कहा कि साहब मेरी कोई सुनवाई नहीं होती है जहां भी जाता हूं जिस अधिकारी के पास बह का देता है पता नहीं कहां से चले आते हैं अब देखना यह है कि क्या इनकी समस्या का समाधान होगा!