Bhaskar News Agency
Oct.20, 2019
फर्रुखाबाद/नबावगंज(संजीव कुमार)- आवारा पशुओं के चलते आदमी का पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया है जिसका जीता जागता उदाहरण आज नवाबगंज में देखने को मिला है जनपद एटा के थाना बागवाला के के गांव नगला परमसुख निवासी युवक वेदपाल आज नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव उखरा अपनी मैं अपनी रिश्तेदारी में पैदल जा रहा था तभी नवाबगंज से चांद पर जाने वाले संपर्क मार्ग पर पीछे से आवारा सांड ने पैदल जा रहे युवक वेदपाल को टक्कर मार दी जिससे वेदपाल गंभीर रूप से घायल हो गया रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने सांड को जैसे-तैसे अलग किया उसे प्राइवेट चिकित्सक के यहां बाइक पर बैठाकर भर्ती कराया गया तत्पश्चात फोन से उसके रिश्तेदारों को सूचना दी रिश्तेदारों के आने के बाद युवक को वह किसी अन्य चिकित्सक के यहां ले गए।