आवारा पशुओं को प्रशासन व सरकार से नही मिल रहा इंसाफ

Bhaskar News Agency

Oct. 14, 2019

फर्रुखाबाद(सदानंद)- मोहम्मदाबाद विकास क्षेत्र में आवारा पशुओं के खाने की तो बात ही छोड़ो खाने में क्या मिलता है सिर्फ लाठियां वाह क्या इंसाफ है इसका दोषी कौन है क्या उन आवारा पशुओं के पास भूमि नहीं है जी हां चरागाह हर गांव गांव में है वह भी 8 से 10 एकड़ तक ग्राम समाज में छोड़ी जाती है और है भी पर अधिकारी व कर्मचा रियों के लिए क्या किया जाए जिनके पास ना ही आंखें हैं और ना ही कान है जो कि किसी की बात को न सुनना चाहते हैं और ना ही देखना चाहते हैं तो उनका इंसाफ कौन करें फिर इंसान का भी इंसाफ नहीं हो पाता है जानवरों का कौन करेगा ग्राम समाज में चरागाह की भूमि पर दबंगों की लहराती हुई फसलें हो रही हैं दबंगों के भय से कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है सरकार की योजनाओं को तार-तार करने वाले सिर्फ जिले के आला अधिकारी व कर्मचारियों की वजह से आवारा पशुओं को इंसाफ नहीं मिलता है ।