Bhaskar News Agency
Oct 29, 2019
कन्नौज (ताहिर) जलालाबाद ब्लॉक के क्षेत्र के अंतर्गत एक बच्चा अपने परिवार से बिछड़ गया है जो अपना नाम अमर बता रहा है जलालाबाद बैंक ऑफ स्टेट जब सामने मिला है । घबराया हुआ बच्चा कल से गायब हुआ है। यदि किसी भी व्यक्ति को अगर इसके परिवार का कोई पता चले तो तुरंत खबर कर दीजिए यह बच्चा जलालाबाद का रहने वाला है इस कार्य मे सहयोग करें आप लोगों की बड़ी मेहरबानी होगी। इस बच्चे को जल्द से जल्द इसके मां-बाप के पास पहुचाये बच्चें के परिवार वाले ज्यादा परेशान होंगें पता नहीं बच्चा कौन है अपना नाम अमर बता रहा है पिताजी का नाम है संदीप कुमार बता रहा है।व