Bhaskar News Agency
Nov 12, 2019
वाराणसी- भगवान भोले की अविनाशी नगरी काशी में देव दीपावली की आलौकिक छटा को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं। यहां गंगा तीरे दिल्ली का इंडिया गेट व कश्मीर के लाल चौक का स्तंभ का प्रतिरुप बनाया गया है। मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी, एयर मार्शल राकेश कुमार और ब्रगेडियर हुकुम सिंह पहुंचे हैं। इस बार देव दिवाली शहीदों के नाम की गई है। पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान श्याम नारायण यादव की पत्नी प्रमिला को सम्मान भेंट किया गया तो वे भावुक हो उठीं। बेहोश होकर गिर पड़ीं। उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया है।
शहीद श्याम नारायण के अलावा सीआरपीएफ के जवान शहीद महेश कुमार कुशवाहा, शहीद राजेंद्र गौतम, शहीद हरि बहादुर छेत्री के परिजनों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व ब्रिगेडियर हुकुम सिंह ने अमर जवान ज्योति प्रज्जवलित कर शहीदों को याद किया।