Bhaskar News Agency
Oct. 22, 2019
फर्रुखाबाद- (सदानंद) मोहम्दाबाद ब्लॉक में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों द्वारा जय अंबे महिला समूह के पैसों का किया घोटाला ।मोहम्दाबाद विकास क्षेत्र के ग्राम इमादपुर हीरामन ग्रामीण बैंक नीमकरोरी का दिनांक 22,10,2019को एक दृश्य सामने आया। इस ग्रामीण बैंक नीमकरोरी में जय अंबे महिला समूह चल रहा था किसी कारणवश समूह टूट गया लेकिन 27 जून 2007 में 365000रुपये कीधनराशि को लिया गया और उसे समूह के सभी सदस्यों को दिया गया फिर उस सारी धनराशि को 23 जून 2015 तक सभी पैसा जमा कर दिया गया तब से कोई बात नहीं लेकिन आज दिनांक 22,10,2019 को पोस्टमैन द्वारा बैंक से नोटिस जारी किया गया जिसको देखकर समूह के सभी सदस्य व गांव वाले देखकर दंग रह गए क्योंकि सारा पैसा जमा करने के बाद भी बकाया राशि ₹164534 दर्शाई गई है समूह की सदस्य सुषमा देवी व मालती देवी ने बताया कि हमें ऐसा लगता है कि सारा पैसा बैंक के कर्मचारी खा गए हैं कोई बात नहीं मेरे पास सारे कागज उपलब्ध हैं मैं नीमकरोरी ग्रामीण बैंक के प्रबंधक से संपर्क करूंगी और उनसे बात करने के बाद मामला कोर्ट में पेश करूंगी।