आरपी इंटर कॉलेज की छात्र एवं छात्राएं जल ही जीवन है रैली निकालकर किया जागरूक

भास्कर न्यूज़ एजेंसी

23 सितंबर 2022

कमालगंज/फर्रूखाबाद- आरपी इंटर कॉलेज की छात्र एवं छात्राएं जल ही जीवन है रैली निकालकर किया जागरूक जिसमें एक सैकड़ा छात्र एवं छात्राओं ने महरुपुर रवि कथा दिनारपुर आरपी कॉलेज से करीब 600 मीटर दूरी तक गांव के आसपास के लोगों को किया रैली निकालकर जागरूकता किया जल बचाओ जीवन बचाओ जल ही जीवन है रैली के दौरान हाथों में तख्ती लिए जल ही जीवन है जल बचाओ जीवन बचाओ ना रेडी लगाते जा रहे थे जीवन है जिसको जल बचाना बहुत आवश्यक है प्रधानाचार्य बलविंदर सर सुधीर राजपूत राजेश कुमार पांडे के द्वारा इस रैली में सम्मिलित होकर रैली का सफल आयोजन किया